Uniform Civil Code : धामी सरकार ने उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी विभिन्न प्रासंगिक कानूनों का परीक्षण करने के बाद यूनिफार्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करेगी।
Uniform Civil Code : कमेटी यूसीसी कानून बनाने के लिए करेगी ड्राफ्ट तैयार—सीएम
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अपर सचिव गृह रिधिम अग्रवाल ने कमेटी के गठन को लेकर आदेश जारी कर दिया। पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई को कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है। उनके अलावा रिटायर जज प्रमोद कोहली के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल को बतौर सदस्य कमेटी में जगह दी गई है।
Uniform Civil Code : यह कमेटी उत्तराखंड में प्रस्तावित यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट बनाकर राज्य सरकार को सौंप देगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का संकल्प लिया था। अपने वादे के अनुरूप कमेटी का गठन किया गया है। देवभूमि की संस्कृति संरक्षित करते हुए सभी धार्मिक समुदायों को एकरूपता प्रदान करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे देवभूमि की संस्कृति पर भविष्य में कोई आंच नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें : शाहरूख के बेटे आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, NCB ने ड्रग्स केस में दी क्लीन चिट