Unemployed Union Raised Questions : उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर रार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव का इस्तीफा मांगा है।
Unemployed Union Raised Questions : फॉरेस्ट गार्ड पेपर में गड़बड़ी
बॉबी पवार का कहना है कि बेरोजगारों ने पहले ही पहले जांच फिर परीक्षा की बात कही थी लेकिन आयोग और सरकार जानबूझकर परीक्षा कराने में तुले हैं। राज्य में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले एसटीएफ ने ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इसी गैंग ने हरिद्वार के एक गांव में बच्चों को फॉरेस्ट गार्ड का पेपर पढ़ाया हैं जिसकी परीक्षा आज हुई हैं।
बॉबी पवार का दावा है कि उनके पास कुछ लोगों की सूची है जिन्हें वह जल्द पुलिस को सौंपेंगे। वही उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आयोग ने वर्ष 2016 में जो एपीओ की परीक्षा हुई थी इसी वर्ष का जो पेपर प्रिंट हुआ था वही वर्ष 2016 प्रिंट 2022 की परीक्षा में भी हो रखा है। इसके अलावा आयोग के भीतर से ही विद्यार्थियों को एपीओ परीक्षा के सवाल दिए जाने का मेसेज भेजा गया हैं जिससे साफ है कि आयोग से लेकर माफियाओं तक सब मिले हुए हैं ऐसे में पारदर्शी परीक्षा का दावा झूठा है।
ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले कांग्रेस में मचा घमासान, पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा