UKSSC’s Shock To The Youth : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं को जोर का झटका दिया है। आयोग ने 8 भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है जिसके चलते परीक्षा का इंतजार कर रहे 3 लाख से ज्यादा युवाओं के सपने टूट गए है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेपर लीक प्रकरण के बाद ये कदम उठाया है।
UKSSC’s Shock To The Youth :
20 हजार पदों पर था भर्तियों का लक्ष्य :
उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जो 20 हजार पदों पर भर्तियों का लक्ष्य रखा था उसपर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के करीब 4200 पदों के लिए विज्ञप्तियां निकाली थी। इतना ही नहीं सभी की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन ऊर्जा निगम, पुलिस, राजस्व विभाग, वन विभाग समेत विभिन्न विभागों की इन भर्तियों की जिम्मेदारी निभाने के लिए आयोग के पास परीक्षा नियंत्रक नहीं है।
UKSSC’s Shock To The Youth : आयोग के अध्यक्ष रहे एस राजू ने कहा कि दिसंबर से पहले से वह सरकार से परीक्षा नियंत्रक की मांग कर रहे है और कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में जब तक शासन द्वारा परीक्षा नियंत्रक की तैनाती नहीं होती तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। उधर आयोग के इस फैसले के बाद पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार रि-एग्जाम जैसी परीक्षाएं रूक गई है।
ये भी पढ़ें : वन विभाग ने की लकड़ी मंडी में अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी, मचा हड़कंप