Tunisha Sharma Death Case : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ केस में नया खुलासा हुआ है। अभिनेत्री की दोस्त रय्या लबीब ने तुनिषा के को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगाए है। रय्या लबीब का कहना है कि शीजान मोहम्मद खान का कई महिलाओं से संबंध थे।
Tunisha Sharma Death Case : 24 दिसंबर को की आत्महत्या
तुनिषा की दोस्त रय्या लबीब ने दावा करते हुए कहा कि शीजान मोहम्मद एक ही समय में कई लड़कियों को डेट कर रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शीजान का कई लड़कियों से अफेयर चल रहा था और उसने 6 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए है। उन्होंने कहा कि शीजान अपनी सेक्शुअल जरूरतों को पूरा करने के लिए कई महिलाओं का इस्तेमाल करता था।
बता दें कि तुनिषा ने बॉयफ्रेंड शीजान खान के साथ ब्रेकअप के बाद 24 दिसंबर को सुसाइड कर लिया था। वहीं पुलिस शीजान को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : विदेशी लोगों के साथ कोरोना भी पहुंच रहा भारत, आज कुल 6 लोग मिले संक्रमित