Traffic Rules Violated In Rudrapur : उधमसिंह नगर में जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले के एसएसपी द्वारा लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ओवर लोडिंग वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में लोगों ने ओवरलोडेड वाहनों की लापरवाही के लिए पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Traffic Rules Violated In Rudrapur : प्रशासन मौन
रूद्रपुर में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। तो वहीं ओवर लोडिंग वाहन यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे है। आलम यह है कि ओवरलोडिंग वाले डंपर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे और संबंधित विभाग मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। लोगों का कहना है की ओवरलोड वाहनों की लापरवाही पर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है और माफियों के हौसले बुलंद हो रहे है।
उन्होंने कहा की पुलिस को लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बता दे कि प्रदेश में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है ताकि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा सके। लेकिन रूद्रपुर में ओवरलोडेड वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है और प्रशासन लापरवाही बरतने वालों पर मौन है।
ये भी पढ़ें : सीबीआई की दर्जनों जगह पर रेड, उद्योगपति विंडलास से जुड़ी हो सकती है कार्रवाई