Tourism Minister Took Complaints : उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा शबाब पर है ऐसे में यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर, होटल, टैक्सी, गेस्ट हाउस, खान-पान समेत आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित से अधिक दाम वसूलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी
जिसपर अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने संज्ञान लिया है। सतपाल महाराज ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
Tourism Minister Took Complaints :
मंत्री महाराज ने की जिलाधिकारियों से बात :
यात्रियों से अधिक वसूली की शिकायतों को लेकर कैबिनेट मंत्री महाराज ने चमोली और रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से जो भी सेवा प्रदाता अतिरिक्त पैसा वसूलने का दुस्साहस कर रहे है उन्हें चिन्हित किया जाए और उनके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाए।
Tourism Minister Took Complaints : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा मार्गों पर घोड़ों के लिए फीड की उपलब्धता और विभिन्न स्थानों पर गर्म पानी के लिए सोलर हीटर की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यात्रियों के अतिथि सत्कार और प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में इन अधिकारियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, जल्द कस सकता है शिकंजा!