TMC Leader Targeted BJP : बीसीसीआई अध्यक्ष पद का मुद्दा अब सियासी रंग लेता हुआ दिखाई दे रहा है। टीएमसी नेता डॉ. एस सेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह कुछ महीने पहले सौरव गांगुली के घर गए थे और उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए बार-बार संपर्क किया गया था लेकिन शायद गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने के लिए सहमति नहीं दी है जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया गया।
TMC Leader Targeted BJP : राजनीतिक प्रतिशोध का हुए शिकार
टीएमसी नेता डॉ.एस सेन ने कहा कि गांगुली राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हो गए है और अमित शाह के बेटे को बीसीसीआई सचिव के रूप में बरकरार रखा गया लेकिन गांगुली को नहीं। उन्होंने कहा कि गांगुली के बीजेपी में शामिल नहीं होने पर उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। बता दें कि मंगलवार को रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा और कहा जा रहा है कि उनके शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है।
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने भी अपना नामांकन दायर किया है। ऐसे में यदी कोई और उम्मीदवार उनके अपोजिट मैदान में नहीं उतरता है तो वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भी बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें : बाढ़ के बाद अब पाकिस्तान पर मंडराया डेंगू और मलेरिया का प्रकोप, भारत से खरीदी जाएंगी 60 लाख मच्छरदानी