Stf Arrested Zilla Panchayat Member : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कर रही है तो वहीं अब एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हाकम सिंह पर अभ्यर्थियों को हल किया हुआ पेपर मुहैया कराने का आरोप है। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी में कई बड़े खुलासे हो सकते है।
Stf Arrested Zilla Panchayat Member : एसटीएफ के रडार पर था आरोपी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में जांच पड़ताल के दौरान सबसे अधिक चर्चाओं में हाकम सिंह नाम था। इतना ही नहीं इस व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया में पेपर लीक के मुख्य आरोपी के रूप में न सिर्फ प्रचार-प्रसार किया गया बल्कि एसटीएफ को भी जानकारी दी गई।
उधर एसटीएफ को कुछ सुराग मिलने के बाद अब उसको डिटेन कर पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि साल 2020 में हाकम सिंह का नाम उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा गड़बड़ी मामले में भी सामने आया था। इस दौरान हाकम सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत ने जताई कड़ी आपत्ति, कहीं ये बड़ी बात