SSP Inspected For Kanwar Yatra : कांवड़ मेले को लेकर पुलिस—प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। कांवड़ियों की भीड़ भी अब धीरे—धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। पुलिस—प्रशासन कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती इसलिए उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए है। वहीं डीआईजी व एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर कांवड़ पटरी और रूट डायवर्जन प्लान का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सख़्त निर्देश भी दिए।
SSP Inspected For Kanwar Yatra : रूट डायवर्ट प्लान हुआ तैयार
कोविड़ के चलते बंद रही कांवड़ यात्रा में इस बार कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। कांवड़ पटरी पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए हुए किए गए। कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए रूट डायवर्ट प्लान भी बना लिया गया है। नारसन बॉर्डर से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। देहरादून ऋषिकेश को जाने वाले वाहनों को डायवर्ट रूट से भेजा जाएगा।
SSP Inspected For Kanwar Yatra : डीआईजी व एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर कांवड़ पटरी और रूट डायवर्जन प्लान का निरीक्षण करते हुए पुलिस सुरक्षा का भी जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ मेले की सभी तैयारियां को पूरी कर लिया गया है खासकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम को लेकर कई अलग प्लाटून को तैनात कर दिया है। असमाजिक तत्व के पर नजर रखी जाएगी हुडदंग फैलने वाले के खिलाफ भी सख़्त करवाई की जाएगी। रूट डायवर्जन पूरा का कर लिया गया है। आगे भी फोर्स की जरूरत के लिए फोर्स को रिजर्व कर लिया है।
ये भी पढ़ें : सिनेमाघर को बेचने के लिए भू माफियाओं का जाल, पुलिस के शिकंजे में फंसे