Srivalli’s Step Of Groom : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टार की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स आफिस के साथ—साथ सोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया कि आज हर इंसान के जुबान पर फिल्म के डायलॉग और स्टेप सिर चढ़कर बोल रहे है।
Srivalli’s Step Of Groom :
इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म में जुगलबंदी और उनके स्टाइल के तो लोग कायल हो गए है। लोग उनके स्टेप को कॉपी करके रील तो छोड़ें अब शादियों में भी दुल्हा—दुल्हन स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे है। कुछ ऐसी ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखिये पूरा वीडियो :
Srivalli’s Step Of Groom : जहां जयमाला के समय दुल्हे पर Pushpa फिल्म का बुखार ऐसा चढ़ा की उसने स्टेज पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग पर डांस किया। दूल्हे का ये शानदार अंदाज देख हर कोई हैरान हो गया। इतना ही नहीं बाद में दुल्हे ने दुल्हन के सामने ‘मैं झुकूंगा नहीं’ वाला स्टाइल भी किया।
ये भी पढ़ें : आखिर अजय देवगन ने क्यों की काजोल से शादी, 23 साल बाद किया ये बड़ा खुलासा