SOG Formed In Case Of Assault : क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा समेत सभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने SOG गठित कर दी है।
युवा क्रिकेटर आर्य सेठी और उसके पिता वीरेंद्र सेठी को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने इस मामले में एसओजी गठित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
SOG Formed In Case Of Assault :
ये है आरोप :
क्रिकेटर आर्य सेठी के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा, सत्यम शर्मा, पीयूष कुमार रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, संजय गुसाईं, मनीष झा, और पारूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
SOG Formed In Case Of Assault : आरोप है कि क्रिकेटर आर्य सेठी से 10 लाख रूपए की मांग करने, रूपयों की मांग पूरी न करने पर करियर खत्म करने के साथ ही क्रिकेटर से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का ये पूरा मामला है। सीएयू के पदाधिकारियों पर लग रहे एक के बाद एक गंभीर मामलों से उत्तराखंड क्रिकेट से जुड़े लोगों में काफी आक्रोश है। सीएयू के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ याचिका खारिज, जाकिया जाफरी ने दी थी चुनौती