Sisodia Allegation On BJP : गुजरात और एमसीडी चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी और ज्यादा बढ़ गई है और इसी बीच अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी ने हार के डर से सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश की है जिसकी पुख्ता जांच होनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी ओछि राजनीति से नहीं डरती—सिसोदिया
गुजराज चुनाव में प्रचार प्रसार के बीच अब राजनीतिक गहमागहमी जान पर तक बन आई है। दरहसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है और साथ ही कहा कि इस साजिश में सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हैं। लेकिन सिसोदिया ने साथ ही ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी अपने इरादों की पक्की है और इस तरह की ओछि राजनीति से डरने वाली नहीं है।
Sisodia Allegation On BJP : भाजपा सांसद अपने गुंडो से करवा रहे हमला
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा की गुजरात व एमसीडी चुनाव में हार के डर से बीजेपी बौखला गई है और यही वजह है कि अब बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। यही नहीं सिसोदिया ने यह भी कहा कि भाजपा के सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं जिसके लिए उन्होंने पूरी प्लानिंग भी कर ली है।
लेकिन आम आदमी पार्टी इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरती और अब जनता भाजपा की गुंडागर्दी का जवाब देगी।