SDM Raids On Liquor Shops : लक्सर में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने शराब की दुकानों पर छापेमारी करते हुए जुर्माना लगाने की संस्तुति दी है।
SDM Raids On Liquor Shops : लगातार मिल रही थी ओवर रेटिंग की शिकायतें
डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय को इसी सप्ताह सूचना मिली थी कि लक्सर में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर शराब बोतल पर प्रिंट एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) से ज्यादा दाम पर बेची जा रही है। उन्होंने प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट भेजने के आदेश एसडीएम लक्सर को दिए थे। आदेश पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने नगरीय क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की तीनों दुकानों पर पहुंचकर उनका आकस्मिक निरीक्षण किया।
SDM Raids On Liquor Shops : निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कहा कि दो दुकानों पर शराब की बोतलें निर्धारित रेट पर ही बेची जा रही थी जबकि तीसरी दुकान की जांच में वहां ग्राहकों को शराब का मूल्य उसे एमआरपी से बढ़ाकर लिए जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिले को भेज दी गई है। रिपोर्ट में ओवररेटिंग वाली दुकान पर नियमानुसार जुर्माना लगाने की संस्तुति की गई है।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ विरोध को लेकर बोले बंशीधर भगत, कहा—उकसाने वालों के खिलाफ हो सख़्त कार्रवाई