SC Decision On Ews Reservation : सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच में से चार जजों ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इसे बरकरार रखा है।
SC Decision On Ews Reservation : चार जजों ने ठहराया सही
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने EWS के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था। तो वहीं मामले में 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली 30 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई थी।
लेकिन आज 5 जजों की बेंच में चार जजों ने EWS आरक्षण के समर्थन में फैसला सुनाया है।
ये भी पढ़ें : सड़क बंद कर नमाज पढ़ने पर छिड़ा विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध