Sanjay Raut Statement : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत का कहना है कि हम कोश्यारी को राज्यपाल मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कोश्यारी विन्रम भाजपा कार्यकर्ता है और राज्यपाल को तटस्थ होना चाहिए।
Sanjay Raut Statement : पद की गरिमा खत्म
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्यपाल कोश्यारी के विवादित बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। संजय राउत का कहना है कि कभी भी किसी राज्य में राज्यपाल के खिलाफ इतना गुस्सा नहीं हुआ लेकिन महाराष्ट्र में राज्यपाल पद की गरिमा खत्म हो गई है और लोग हंगामा कर रहें है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजभवन को अपना पार्टी मुख्यालय बना लिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अपने पद की गरिमा देखनी चाहिए लेकिन उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज पर जो कहा है वह महाराष्ट्र का मजाक बनाना जैसा है।
Sanjay Raut Statement : बता दें कि बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पुराने युग का आदर्श बताया जबकि नितिन गड़करी को नए युग का आदर्श बताया है।
ये भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी, 22 नवंबर को कारपेट बाम्बिंग कार्यक्रम में होंगे शामिल