
Rudraprayag: भालू के हमले से दो महिलाएं घायल
Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम बनियाड़ी के जंगल में रविवार सुबह घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। करीब सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। दोनों महिलाओं का उपचार जारी है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हमले में मीना देवी (52) गंभीर रूप से घायल हुईं, जबकि लक्ष्मी देवी (53) को हल्की चोटें आई हैं।
घटना के बाद जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, वन विभाग को क्षेत्र में निगरानी रखने और सुरक्षा उपाय कड़े करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने घायलों के उपचार में कोई कमी न रहने देने की बात कही है। वन विभाग ने प्रभावित इलाके में वन्यजीव गतिविधियों की मॉनिटरिंग तेज कर दी है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में घास या लकड़ी लेने जाते समय समूह में जाएं और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।











