Rewa Road Accident : मध्यप्रदेश से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां देर रात एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत ही चुकी है जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
Rewa Road Accident : लखनऊ जा रही थी बस
रीवा के सहयोगी पहाड़ में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस मजदूरों से खचाखच भरी हुई थी। बस में 100 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे है। सभी लोग दीवाली की खुशियां मनाने सिकंदराबाद से बस में सवार होकर अपने लखनऊ जा रहे थे कि जैसे ही बस रीवा के सहयोगी पहाड़ पहुंची तो अनियंत्रित होकर गिट्टी के लोडेड ट्रक से टकरा रही।
वहीं जब बस ट्रक से टकराई उसके बाद ट्रक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसके चलते इस भीषण हादसे में 15 लोगों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें : इस धनतेरस पर बन रहे दो शुभ योग, मुहूर्त के हिसाब से खरीदारी करने से आती है घर में समृद्धि