Republic Day 2023 : हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी की पगड़ी ने दर्शकों का ध्यान उनकी तरफ खींचा । आज गणतंत्र दिवस के समारोह में मोदी बसंत पंचमी से प्रेरित होकर लहरिया पगड़ी पहने नज़र आए । पिछले वर्ष 2022 में उन्होंने आज के दिन पहाड़ी टोपी पहनी थी इस बात की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ट्वीट कर दी थी ।
Republic Day 2023 : बसंत पंचमी थीम अपनाई
इस बात में कोई शक नहीं कि की पीएम मोदी का ड्रेसिंग स्टाइल वाकई कमाल का है। आम जनता के साथ — साथ उनके आलोचकों की भी नज़र उनकी पगड़ी पर रहती है। हर खास मौके में वह हमेशा एक अलग अंदाज़ में नज़र आते है और फिर बात जब राष्ट्रीय त्योहारों की आए तो वह कभी पीछे नहीं हटते। हर खास मौकों पर उनका लुक हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ आज देश 74वाँ गणतंत्र दिवस के मौके पर देखने को मिला जब कर्तव्य पथ पर हमेशा की तरह हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ और इस खास मौके पर पीएम का लुक चर्चा का विषय बना।
Republic Day 2023 बता दें कि आज बसंत पंचमी के साथ — साथ गणतंत्र दिवस भी है और इस अवसर पर पीएम मोदी जब दिल्ली के कर्तव्य पथ पहुँचे तो वे बेहद ही आकर्षित पगड़ी पहने नज़र आए । भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर देश की विविधता को दर्शाते हुए पीएम मोदी ने आज एक परंपरागत राजस्थानी पगड़ी पहनी थी। इस बार की पगड़ी में पीला और केसरिया रंग नज़र आया । उनकी पगड़ी से बसंती संदेश पूरे देश को प्राप्त हो रहा था।
यह भी पढ़ें : कर्तव्य पथ पर झाँकियों का भव्य नज़ारा, बनी आकर्षण का केंद्र