Rash Driving : देहरादून में रैश ड्राइविंग पर चालान के बजाय अब सीधे मुकदमा दर्ज होगा। एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कोंडे ने बताया की रैश ड्राइविंग करने वाले अमूमन यूट्यूबर्स के पास 30 से 40 लाख रुपये की बाइक होती है। कुछ तो ऐसे हैं जिनके पास एक से अधिक बाइकें हैं।
Rash Driving : चैनलों पर रखी जाएगी नजर
एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कोंडे का कहना है कि रैश ड्राइविंग करने पर चालान और आईपीसी की धारा-336 में मुकदमा तक दर्ज किया गया लेकिन इससे उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की एसओपी बनाई है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार यूट्यूबर सब्सक्राइबर बढ़ाने की चाह में खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।
रैश ड्राइविंग के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाते हैं जिनको ढेरों व्यू भी मिलते हैं। लेकिन अब पुलिस ऐसे चैनलों पर भी नजर रख रही है। कोर्ट को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि ऐसे चैनलों को बंद करवाने के लिए आदेश पारित किया जाए।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय टीम के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज, सांसदों द्वारा गोद लिए गांव की स्थिति देखें