Rakesh Tikait Warns Of Big Agitation : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बाजपुर के दौरे पर रहे।
इस मौके पर उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और मुकदमे वापस से नहीं होने पर एक बड़े आंदोलन की बात कही। बाजपुर पहुंचने पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार से एमएसपी पर समझौते की बात हुई थी जिसमें सरकार ने सिर्फ किसान मोर्चा से कमेटी के नाम मांगे हैं।
Rakesh Tikait Warns Of Big Agitation :
आंदोलन की जरूरत :
राकेश टिकैत का कहना है कि किसान संगठनों को दबाने के लिए सरकार किसान संगठनों पर मुकदमे लगाने की साजिश रच रही है। जिसे किसी भी कीमत पर पूरा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है जिसके लिए सभी को मिलकर सामने आना होगा।
Rakesh Tikait Warns Of Big Agitation : उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के चलते 20 गांव की भूमि पर लगी रोक को हटा दिया था लेकिन चुनाव के बाद सरकार ने उन्हें 20 गांव की भूमि पर रोक लगाई है जिसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा और मांग पूरी ना होने पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Rakesh Tikait Warns Of Big Agitation : राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि इससे पहले लखीमपुर खीरी में किसानों की बैठक की जाएगी। जिसके बाद सरकार को पत्र के माध्यम से कमेटी के नाम भेजे जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौते के दौरान किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लेने का प्रस्ताव बना था। लेकिन अभी तक सरकार ने हरियाणा और पंजाब में किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लिया है। जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में किसानों पर हुए मुकदमे अभी वापस नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें : आज से चारधाम यात्रा का हुआ आगाज़, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट