Rajasthan Political crisis : राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच रविवार को 70 से अधिक विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से जयपुर आए कांग्रेस पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायकों के बीच बातचीत में सहमति नहीं बनने पर विधायकों ने इस्तीफा दिया है।
Rajasthan Political crisis :
विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई :
राजस्थान में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। जहां एक तरफ 70 से अधिक विधायकों ने बगावत की है उसके बाद कांग्रेस आलाकमान भी नाराज हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ विधायकों पर गाज भी गिर सकती है। बता दें कि रविवार को 70 से अधिक विधायकों ने अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिया है। विधायकों का साफ कहना है कि यदि 2020 में सरकार गिराने का प्रयास करने वाले किसी भी नेता को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास होगा तो उसे विधायक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा है कि भले ही इसके लिए उनकी सदस्यता ही क्यों न जाए। बताया जा रहा है कि जैसे ही सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का नाम आया वैसे ही विधायकों ने शांति धारीवाल के घर पर बैठक करते हुए उसके बाद अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, नैनीताल में 20 रिजॉर्ट हुए सीज