Question On Hinduism Fascism In BA Paper : ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर द्वारा परीक्षा में हिंदुत्व और फासीवाद के बीच समानता पर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जवाब मांगा है।
Question On Hinduism Fascism In BA Paper :
वहीं सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने से उठे बवाल के बाद पेपर तैयार करने वाले इस यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर वकास फारुक ने भी इस्तीफा दे दिया है।
UGC ने यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब :
UGC द्वारा शारदा यूनिवर्सिटी को एक पत्र भेजा गया जिसमें लिखा गया है कि ‘’हिंदुत्व-फासीवाद’ को लेकर परीक्षा में सवाल पूछने का मामला संज्ञान में आया है। इस प्रशन को लेकर छात्रों ने सवाल पर आपत्ति जताते हुए यूनिवर्सिटी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि छात्रों से इस तरह का सवाल पूछना हमारे देश की भावना और लोकाचार के खिलाफ है जो समावेशिता और एकरूपता के लिए जाना जाता है
Question On Hinduism Fascism In BA Paper : और इस तरह का सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए था.’ बता दें कि BA फस्ट इयर की परीक्षा में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) के पेपर में छात्रों से ‘हिंदुत्व-फासीवाद’ के बारे में प्रशन पूछा गया था कि ‘क्या आप फासीवाद/नाजीवाद और हिंदू दक्षिणपंथी (हिंदुत्व) के बीच कोई समानता पाते हैं? तर्कों के साथ बताएं.’।
ये भी पढ़ें : कैसे होगी मानसून में पढ़ाई, जब बिगड़ी है 1 हजार से अधिक स्कूलों की हालत