Project Cheetah Kuno National Park : भारत में 70 वर्षों का इंतजार खत्म होते हुए देश की धरती पर चीतों की वापसी हुई है। नामीबिया से आए 8 चीतो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट चीता का भी उद्घाटन किया।
Project Cheetah Kuno National Park : देश में मेहमान बनकर आए चीते-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट चीता का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज भारत की धरती पर चीते वापस आए है इसके लिए हम नामीबिया की सरकार को धन्यवाद देते है जिनकी वजह से चीते भारत में आ पाए है। पीएम मोदी का कहना है कि ये दुर्भाग्य रहा कि 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया।
Project Cheetah Kuno National Park : उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है। बता दें कि नामीबिया से आए 8 चीते को पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने चीते बाड़े में छोड़ने के बाद खुद कैमरा लेकर उनकी फोटो भी क्लिक की।
ये भी पढ़ें : यहां ठेलेवाले ने बेच दी पेशाब वाली सब्जियां, हंगामे के बाद हिरासत में आरोपी