Primary School Closed In Delhi : दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है। ऐसे में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में कल 5 नवंबर से प्राइमरी स्कूल बंद होंगे जबकि कक्षा 5वीं के ऊपर की कक्षा के लिए सभी आउटडोर एक्टिविटीज़ प्रतिबंधित रहेंगी।
Primary School Closed In Delhi : आउटडोर एक्टिविटीज़ होगी प्रतिबंधित
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे और यातायात की ऑड ईवन की योजना पर भी सरकार विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण केवल दिल्ली की समस्या नहीं बल्कि यूपी, हरियाणा और पूरे उत्तर भारत में हवा की स्थिति खराब है। ऐसे में एक दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे जिससे उत्तर भारत को इससे बचाया जा सकें।
ये भी पढ़ें : Twitter कर्मचारियों को Elon Musk ने किया Fire, मेल से दिया नोटिस