Prahlad Joshi Called Rahul Gandhi A Fool : देश इस समय कोयले की कमी और बिजली संकट से जूझ रहा है जिसको लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है।
ऐसे में अब केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मंत्री प्रह्लाद का कहना हैं कि इन दिनों राहुल गांधी ‘नकली ज्योतिषी’ बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख तक बता डाला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं लेकिन राहुल को आंकड़े की समझ नहीं हैं वो मूर्ख हैं।
Prahlad Joshi Called Rahul Gandhi A Fool :
आमने—सामने आए प्रह्लाद और राहुल :
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि देश में कोयले की कमी के कारण क्या होने वाला है इसके बजाय राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कितना बड़ा कोयला घोटाला हुआ था जिसके चलते देश को कितना नुकसान उठाना पड़ा।
Prahlad Joshi Called Rahul Gandhi A Fool : उन्होंने आगे कहा कि 2013-14 में कोयला उत्पादन 566 मीट्रिक टन था जो की 777 मीट्रिक टन हुआ। वहीं बात करें 2021-22 की तो ये 818 मीट्रिक टन पहुंच गया लेकिन राहुल आंकड़ों को समझते नहीं हैं क्योंकि वह मूर्ख हैं। बता दें कि मंत्री प्रह्लाद ने राहुल गांधी पर ये टिप्पणी तब की जब उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को नफरत का बुलडोजर चलाना छोड़कर बल्कि बिजली संयंत्र चलाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग को खनन मामलों में दखल करने की शक्ति नहीं