Poor Road Construction : खानपुर के विधायक उमेश शर्मा को क्षेत्र के दाबकी कला गांव के कई ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर घोर लापरवाही और मानकों के विपरीत घटिया निर्माण की शिकायत मिली।
जिसके बाद विधायक खुद ही फौरन मौके पर जा पहुंचे और देखते ही देखते लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों समेत ठेकेदार को मौके पर तलब कर लिया। वहीं विधायक की इस कार्रवाई से अधिकारियों के साथ—साथ क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Poor Road Construction :
विधायक ने लगाई फटकार :
विधायक उमेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को लताड़ लगाई। बता दें कि मंगलवार शाम लक्सर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचने पर विधायक उमेश शर्मा के पास ग्रामीणों का एक हुजूम दाबकी कला नामक गांव में निर्माण नियमावली के विरूद्ध निर्मित की जा रही सड़क की शिकायत करने पहुंचे। बस फिर क्या था विधायक उमेश शर्मा ने ग्रामीणों द्वारा इस शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में ले लिया और अपना काफिला फौरन मौके पर रवाना कर लिया।
Poor Road Construction : जिसके बाद विधायक उमेश शर्मा द्वारा खुद गांव की उसी सड़क का निरीक्षण करने लगे और मौके पर मिली सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री संबंधित शिकायत को पुख़्ता कर लिया। जिसके बाद उन्होंने सड़क निर्माण में जुटे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और मौके पर लोक निर्माण विभाग को तलब कर लिया साथ ही संबंधित सड़क का निर्माण मानकों की निर्धारित गुणवत्ता वाली सामग्री के तहत किए जाने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : केके से जुड़ी बड़ी ख़बर, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, मुकदमा दर्ज