Pollution In Noida : दिल्ली में प्रदूषण का खतरा लगातार मंडराता जा रहा है। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब दिल्ली से सटे नोएडा में मेजर प्रिकॉशन स्टेप उठाए जा रहे है। नोएडा में नोएडा अथॉरिटी ने सभी कंस्ट्रक्शन पर बैन लगाते हुए डीजल गाड़ियों की नोएडा में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।
Pollution In Noida : कंस्ट्रक्शन साइट हुई बंद
नोएडा में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन और नोएडा अथॉरिटी ने एक्शन लिया है। बढ़ते प्रदूषण के लेवल को लेकर नोएड़ा में सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद किसी तहर का काम कोई भी कंस्ट्रक्शन बिल्डर य अन्य कोई व्यक्ति नहीं कर पाएगा।
बताया जा रहा है कि जब तक एयर क्वालिटी इंडेक्स अपने सामान्य स्तर पर नहीं आता तब तक गौतम बुद्ध नगर में सभी तरीके के प्राइवेट और कमर्शियल कंस्ट्रक्शन साइट्स बंद रहेंगी और किसी को भी काम करने की इजाजत नहीं मिेलगी। इतना ही नहीं यदी कोई भी काम करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : एलन मस्क के ट्वीट ने मचाया हड़कंप, खुद को बताया एलियन