Police Arrest Couple : लखनऊ में एक वायरल वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें एक कपल बीच सड़क पर रात के समय में रोमांस करते हुए दिखाई दे रहा है। तो वहीं अब पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Arrest Couple : वायरल वीडियो का संज्ञान
यूपी के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक लड़का लड़की स्कूटी में रोमांस करते नजर आ रहे है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे जोखिम भरा तो कुछ लोग इसे अश्लील बता रहे है। बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है। जहां रात के समय एक युवक स्कूटी चला रहा है और लड़की सामने की तरफ से बैठी दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्रस के अनुसार जब लड़का लड़की स्कूटी मे स्टंट कर रहे थे तो उनके पीछे से आने वाले बाइक सवार ने उनकी वीडियो बना ली। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
उधर वीडियो के वायरल होते ही हजरतगंज की पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि युवती नाबालिक है जबकि युवक पर पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा से मिले सीएम धामी, सौंपी जोशीमठ भू-धंसाव की रिपोर्ट