PM Modi Karnataka Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक रवाना होंगे और ‘इंडिया एनर्जी वीक’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । इस महत्वपूर्ण घोषणा में पीएम रसोई में उपयोग होने वाले चूल्हे , इंडियन ऑयल के इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की जाएगी ।
PM Modi Karnataka Visit : इंडिया एनर्जी वीक का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी एक दिवस दौरे के लिए कर्नाटक जाएंगे। सुबह 10 : 55 बजें मोदी बेंगलुरु पहुंचेंगे जहां पीएम मोदी बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर (बीआईईसी) में उर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि इस सम्मेलन में देश — विदेश के उर्जा मंत्री और राष्ट्राध्यक्ष, ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े 30 हजार विशेषज्ञ, ऊर्जा क्षेत्र की 650 अग्रणी कंपनियां, 8 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगें । बता दें कि इंडिया एनर्जी वीक 2023 के दौरान 19 रणनीतिक सम्मेलन सत्रों का आयोजन भी होने जा रहा है ।
PM Modi Karnataka Visit : एक आत्मनिर्भर भारत
भारत पूरी दुनिया में आत्मनिर्भर बनने की और आगे बढ़ता जा रहा है । आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्टस के मुताबिक दुनिया में भारत हरित ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बैनर तले हो रहे इस आयोजन को लेकर मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक उसकी योजना इसे सालाना आयोजन के रूप में शुरू करने की है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि यह सम्मेलन जी — 20 की अध्यक्षता में होने वाला पहला सबसे बड़ा आयोजन है ।
PM Modi Karnataka Visit : पीएम करेंगे बड़ी घोषणाएं
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उर्जा सप्ताह के इस कार्यक्रम में हरित उर्जा पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा जिसके साथ ही पीएम मोदी उससे जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं । जिसमें शामिल है — किस तरह इंडियन ऑयल प्लास्टिक की बेकार पड़ी बोतल से कपड़े बनाने की शुरुआत करेगा ,दूसरी बड़ी घोषणा में मोदी रसोई में उपयोग होने वाले चूल्हे को लेकर चर्चा कर सकते हैं ,तीसरी महत्वपूर्ण घोषणा पीएम मोदी E —20 फ्यूल की शुरुआत को लेकर करेंगे और साथ ही लोगों को हरित उर्जा के ओर जागरुक भी करेंगे । बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ग्रीन मौबिलिटी रैली में भी भाग लेंगे ।
PM Modi Karnataka Visit : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रैला में जो गाड़ियां शामिल होगीं वो E —20 , E — 85 , सीएनजी , हाइड्रोजन फ्यूल और फ्लैक्स फ्यूल से चलाई जाएंगी । इस रैली में कॉलेज के छात्र — छात्राओं को भी हिस्सा मिलेगा जो हरित उर्जा के लिए ब्रैंड अंबैसडर के रुप में काम करेंगे ।
यह भी पढ़े : सड़क हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, भगवान और जनता के आशीर्वाद से बची जान