Pm Modi In Badrinath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर है। जहां उन्होंने आज सबसे पहले केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। जिसके बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। बद्रीनाथ में पीएम मोदी ने धाम में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे और पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश न करते हुए उनका अभिवादन स्वीकारा।
Pm Modi In Badrinath : झलक पाने को बेताब दिखे लोग
पीएम मोदी विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दौरे पर है। दोनों धाम के दर पर पहुंचे पीएम मोदी का खास अंदाज देखने को मिला। पीएम पहाड़ी पोशाक और टोपी पहने नजर आए। पीएम के इस पहनावे ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा। ये पोशाक हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाई थी और इस पोशाक को चोला डोरा कहा जाता है।
Pm Modi In Badrinath : बता दें कि पीएम ने बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। पीएम मोदी के दौरे को लेकर साकेत चौक से बद्रीनाथ धाम तक जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया और तीर्थयात्रियों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, रोपवे का किया शिलान्यास