Pilgrims Die Of Heart Attack : कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से बाधित रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ रहा है।
लाखों की संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा की दर्शन के लिए पहुंच रहे है तो वहीं ये आस्था लोगों के दिलों पर भारी पड़ती हुई भी देखी जा रही है। 1 माह की यात्रा में ही हृदयाघात की चपेट में आने से 124 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
Pilgrims Die Of Heart Attack :
सरकार ने मांगी रिपोर्ट :
उत्तराखंड में इन दिनों चल रही चारधाम यात्रा को शुरू हुए लगभग एक माह का समय हो गया है। इतने कम दिनों में जहां 5 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा के दर्शन कर चुके है तो वहीं चिंता की बात ये है कि लोगों की संख्या बढ़ने के साथ—साथ यात्रा के दौरान कई तीर्थयात्रियों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है।
Pilgrims Die Of Heart Attack : यात्रा की शुरूआती एक महीने में ही 124 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है इनमें से पांच श्रद्धालुओं की मौत तो ऋषिकेश में हुई है जबकि साल 2019 में 48 श्रद्धालुओं ने इस अवधि में दम तोड़ा था। वहीं सरकार ने संबंधित जिलों के सीएमओ से श्रद्धालुओं के मौत के कारणों की विस्तृत भी रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें : ऑल वेदर रोड़ को लेकर पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ने साधा सरकार पर निशाना, कही ये बड़ी बात