Patient Died Due To Competition : एम्स के दो एंबुलेंस यूनियनों के बीच होड़ के चलते एक मरीज की जान चली गई है। पेशेंट की मौत के बाद दोनों यूनियनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जबकि ऋषिकेश एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि दोनों यूनियनों के लिए मरीजों को लाने और जाने के लिए एक दिन छोड़कर दूसरा दिन तय किया गया है।
Patient Died Due To Competition : एंबुलेंस में नहीं ऑक्सीजन
दो एंबुलेंस यूनियनों के बीच होड़ के चलते एक मरीज की मौत होने से परिजनों में आक्रोश है। उधर दोनों यूनियनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है। एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों के तहत दोनों यूनियनों के लिए दिन नियत किया गया है लेकिन जय गुरुदेव यूनियन ने एम्स में भर्ती मरीज को उठाया और मरीज को बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया गया।
ऋषिकेश एंबुलेंस के पदाधिकारियों ने जब इसका विरोध जताया तो दोनों में विवाद हो गया जिसके चलते मरीज की मौत हो गई। इतना ही नहीं ऋषिकेश एंबुलेंस सेवा यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुदेव एंबुलेंस यूनियन की एक महिला पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।
ये भी पढ़ें : जंगल में घायल मिली महिला, पुलिस जता रही गला घोटने की आशंका