Parineeti Chopra Engagement : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की लव लाइफ को लेकर इन दिनों मीडिया में काफी गॉसिप हो रही है…. कयास लगाए जा रह हैं की परी इन दिनों आप नेता राघव चड्ढा को डेट कर रहीं हैं और दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं… ऐसे में इन कयासों के बीच अब परी ने खुद अपनी रिंग फिंगर पर पहनी अंगूठी से अपने फैंस को लिंकअप की कन्फर्मेशन भी दे दी है…जिससे अब फैंस ये मानने लगे हैं की परी ने सगाई तक कर ली है.
Parineeti Chopra Engagement :
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को कई बार आप नेता राघव चड्ढा के साथ स्पॉट करने के बाद कयास लगाए जा रहे थे की शायद परी राघव को डेट कर रही है और जल्द दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन अब परी ने फैंस को कुछ ऐसा इंडिकेशन दे दिया है जिससे, ये शायद शब्द थोड़ा फीका सा नज़र आने लगा है…
Parineeti Chopra Engagement :
जी हाँ हाल ही में परी मीडिया से बात करती दिखीं थी जिसमें उन्होंने अपनी रिंग फिंगर में एक खूबसूरत सी रिंग पहनी हुई थी. जिसके बाद से ये चर्चाएं शुरू हो गई है की परी ने सगाई कर ली है… हालांकि इन ख़बरों में कितनी सच्चाई है ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें : नकली पनीर की बिक्री पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, छापेमारी के दौरान डेढ़ कुंतल पनीर किया नष्ट