Pakistan Crisis : पाकिस्तान की मुश्किलें तो मानो जैसे थमने का नाम नहीं ले रही है । खानापूर्ति की जद्दोजहद के बाद पाक के आगे एक और चुनौती खड़ी हो गई है। पाक के लगभग सभी हिस्से इस बढ़ती मुश्किल से प्रभावित हो चुके हैं। रिपोर्टस की माने तो बिजली बंद होने से पाकिस्तान में अलग—अलग जगहों पर लगभग 22 करोड़ लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसमें कराची में 90 फीसदी हिस्सा बिना बिजली के दिन गुज़ार रहा है । तो वहीं अगर बात हम क्वेटा , लाहौर , इस्लामाबाद की करें तो इनके साथ — साथ देश के कई अधिकतर हिस्से अब अंधियारे में डूब गए हैं।
Pakistan Crisis :
नेशनल बिजली ग्रिड में खराबी के चलते नहीं है पाक में बिजली :
नेशनल बिजली ग्रिड में खराबी के चलते बीते सोमवार से ही पाक के पूरे हिस्से में बिजली चली गई है । बढ़ती कंगाली के चलते पाक के पास अब लगभग 2 हफ्तों का खर्च ही बचा है । पाकिस्तान के लिए अब विदेशों से कर्ज़ा लेने का दरवाज़ा भी बंद होता नज़र आ रहा है । बता दें कि पाकिस्तान अपनी बिजली का कम से कम 60 फीसद जीवाश्म ईंधन से हासिल करता है तो वहीं 27 फीसदी बिजली हाइड्रोपावर , 10 फीसदी परमाणु और सौर उर्जा पर निर्भर है । लेकिन अब इन साधनों से भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है और यही वजह है कि पाकिस्तान में अंधकार गहराता जा रहा है।
Pakistan Crisis :
उर्जा मंत्रालय ने ट्वाट कर दी जानकारी :
बता दें कि बीते सोमवार को पाकिस्तान के उर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा था कि— सुबह 7:34 बजे ग्रिड में बड़ी गड़बड़ी आई है । शुरुआती रिपोर्टस के मुताबिक , नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई है , जिस कारण बिजली व्यवस्था में खराबी आ गई है । सिस्टम मेंन्टेंनेंस का काम तेज़ी से चल रहा है। यही नहीं बिजली ठप पर पाक के उर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि यह कोई बड़ा संकट नहीं है
Pakistan Crisis : उन्होनें कहा कि देश के कुछ ग्रिडों को पहले ही बहाल कर दिया गया है । दस्तगीर ने पाक के देशवासियों को ये संतुष्टि देते हुए कहा कि अगले 12 घंटों में पूरे देश में बिजली बहाल कर दी जाएगी ।
Pakistan Crisis :
अस्पतालों में भी बिजली नहीं होने से आ रही दिक्कत :
सोशल मिडिया में पाक की इस बहाली से जुड़ी तमाम तस्वीरें भी नज़र आ रही हैं । बिजली कटौटी के चलते रावलपिंडी की कुछ तस्वीरें सोशल मिडिया में वायरल हो रहीं हैं । जहां दुकानों में ग्राहकों को सामान खरीदने में मुश्किल हो रही है तो वहीं कई सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षाओं में छात्राएं अंधेरे में पढ़ती नज़र आ रही हैं। यही नहीं इस्लामाबाद के एक अस्पताल को बिजली नहीं होने से आॅपरेशन थियेटर तक बंद करना पड़ा।
Also Read : राहुल की दुल्हिनिया बनने के लिए तैयार आथिया शेट्टी, ऐसे हो रही हैं शादी की रस्में