Ola Scooty Scam : देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूं रही है। ऐसे में अब लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आकर इलेक्ट्रिक वाहन की ओर शिफ्ट हो रहे है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन के नाम पर भी कुछ शातिर बदमाश लोगों को चूना लगा रहे है। पुलिस ने 1000 से अधिक लोगों के साथ हुई ठगी में 4 राज्यों से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Ola Scooty Scam : 4 राज्यों पर पुलिस का एक्शन
ओला स्कूटी की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 1000 से अधिक लोगों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने से हड़कंप मच गया है। बीते दिनों दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम, पटना, बेंगलुरु समेत चार शहरों में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने ओला स्कूटी की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 1000 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में गैंग के करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी 2 कर्नाटक, 4 तेलंगाना, 3 झारखंड और 11 बिहार के है।
उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने ओला की तरह दिखने वाली एक वेबसाइट https://www.electricalscooty.com/contact.php बना रखी थी ताकि कई लोगों को ठगा जा सकें। आरोपी वेबसाइट विजिट करने वाले लोगों से कई रूपए हड़पते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने देश में 1000 से अधिक लोगों को शिकार बनाते हुए करोड़ों की ठगी की है।
ये भी पढ़ें : इनकम टैक्स ने की पान मसाला SNK के मालिकों पर छापेमारी, खंगाले कई ठिकाने