No Teachers In Government Schools : गढ़वाल मंडल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अभिभावकों की चिंता को अब इस कदर बढ़ा रह है कि अब दूरस्थ जिलों से भी अभिभावक शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर गढवाल मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंच रहे है जिससे उच्च अधिकारी उनकी समस्या से सरकार को वाकिफ करवा पाए।
No Teachers In Government Schools :
अभिभावक लगा रहे गुहार :
शिक्षकों की कमी से हताश चमोली जिले के अभिभावकों को पौड़ी का रूख करना पड़ा है। यहां पहुंचकर अभिभावकों ने गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट से मुलाकात कर अपनी समस्या को रखा। अभिभावकों का कहना है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानमती में उनके बच्चे पढ़ते है लेकिन यहां 3 महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक विद्यालय में नहीं है जिनमें विज्ञान, गणित और कला विषय शामिल है।
No Teachers In Government Schools : अभिभावकों ने कहा कि किसी तरह से वह बच्चों की फीस भर पाते है लेकिन शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय में पठन पाठन बिन शिक्षकों के ठप पड़ा है जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। वहीं गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट का कहना है कि शिक्षकों की कमी से गढ़वाल मडंल के सभी जिले जूझ रहे है शिक्षकों की नई भर्ती होने पर और शिक्षकों की उपब्धता होने पर शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय में शिक्षक तैनात किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : क्या बदल जाएगा ताजमहल का नाम, आगरा नगर निगम में बीजेपी पार्षद करेंगे प्रस्ताव पेश