NIA Raids On Terror Funding Case : गैंगस्टर टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर मामले को लेकर एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने 8 राज्यों में 70 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब के अलग-अलग जगहों पर रेड मारी है। एनआईए की गैंगस्टर नेटवर्क पर ये चौथी छापेमारी है।
NIA Raids On Terror Funding Case : 70 से अधिक जगहों पर छापेमारी
एनआईए की गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह 8:00 बजे 8 राज्यों में 70 से अधिक जगहों पर रेड मारी है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की है जबकि पंजाब में 30 से अधिक जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की है।
NIA Raids On Terror Funding Case : बता दे कि एनआईए ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पिछले साल भी एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने करीब 6 गैंगस्टर से पूछताछ भी की थी जिसमें लॉरेंस बिश्रोई और बवाना गैंग के नाम पर देश के कई हिस्सों में फंडिंग की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री के भाई की बड़ी मुश्किलें, FIR दर्ज