Newborn Died Before Reach Helicopter : पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की ग्राम पंचायत पातों में हेलीकॉप्टर के इंतजार में एक नवजात के दम तोड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि समय पर हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचने से गर्भवती महिला की खेत में ही डिलीवरी हो गई लेकिन नवजात की जान नहीं बच सकी। वहीं प्रसव के करीब दो घंटे बाद हेलिकॉप्टर मेडिकल टीम के साथ पहुंचा और जिसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा महिला को पिथौरागढ़ पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
Newborn Died Before Reach Helicopter : खेत में हुई मिहला की डिलीवरी
मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव की लक्ष्मी देवी पत्नी श्याम सिंह दरियाल को अचानक प्रसव पीड़ा होने के बाद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक हरीश धामी से हेलीकॉप्टर की मांग की गई। जिसके बाद हरीश धामी ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई लेकिन हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही महिला ने खेत में बच्चे को जन्म दे दिया और नवजात को बचाया न जा सका।
Newborn Died Before Reach Helicopter : आशा वर्कर खीला देवी का कहना है कि बच्चा गर्भ में उल्टा फंस गया था और उसे बमुश्किल से निकाला गया लेकिन हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम समय से नहीं पहुंच पाई। उधर करीब दो घंटे बाद हेलीकॉप्टर से पहुंची मेडिकल टीम ने नवजात को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद प्रसव पीड़िता की बिगड़ी हालत को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा को लेकर एसएसपी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश