Nainital High Court Seeks Reply : उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से महज छह हफ्तों में जवाब मांगा है।
कोर्ट में प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ आचार संहिता के दौरान राहत कोष से पैसे बांटने को लेकर याचिका दर्ज की गई थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री से जवाब पेश करने के लिए कहा है।
Nainital High Court Seeks Reply :
मंत्री पर आरोप :
कोर्ट में दर्ज याचिका पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में सुनवाई हुई और पूरे मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही चुनाव आयोग से भी जवाब पेश करने के लिए कहा है।
Nainital High Court Seeks Reply : दरअसल ऋषिकेश में चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र चंद्र रमोला ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने चुनाव के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से करोड़ों रुपए निकाले और इसके साथ ही लोगों में बांट दिए सबूत के तौर पर उन्होंने याचिका में डिमांड ड्राफ्ट लगाए हैं।
ये भी पढ़ें : नैनीताल हाईकोर्ट से खानपुर और मंगलौर विधायक जवाब तलब