Mp Cheetah Project : मध्यप्रदेश के लिए आज एक बार फिर ऐतिहासिक दिन कहलाया जाएगा। साउथ अफ्रीका से 12 नए मेहमान मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। वहीं चीतों के भारत की धरती पर कदम रखने से यहां के लोग खुद को गर्व महसूस कर रहे हैं। ग्लोबमास्टर सी-17 विमान से साउथ अफ्रीका से आए चीतों को सबसे पहले ग्वालियर एयरवेज पर उतारा गया और जिसके बाद अब चंबल इलाके के कूनो नेशनल पार्क में 12 नए मेहमान को रखा जाएगा।
Mp Cheetah Project : सीएम करेंगे रिलीज
साउथ अफ्रीका से रफ्तार के शहंशाह एक बार फिर ग्वालियर पहुंच गए हैं नामीबिया से आए 12 चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए है। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इन चीतों को बड़े बाड़ें में रिलीज किया। बता दें की साउथ अफ्रीका से आए चीतो को 1 महीने क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा और इन्हें भैंसों का मांस खिलाया जायेगा।
इतना ही नहीं इन चीतो की देखभाल के लिए विशेष टीम तैनात रहेगी जो 24 घंटे निगरानी करेंगे। चीतो की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर टीम तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें : अभय दुबे ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, किसानों के बजाय अडानी की आमदनी हुई दोगुना