Minister Subodh Uniyal’s Big Statement : वन भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि वन भूमि पर कब्जा करने वाला चाहे कोई कितना ही प्रभावशाली हो उसका अतिक्रमण और कब्जा तत्काल ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके बावजूद भी सरकारी भूमि पर कब्जा किसी का पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Minister Subodh Uniyal’s Big Statement : रामनगर पहुंचे मंत्री सुबोध
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल के पहली बार रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ढिकुली में स्थित एक रिसोर्ट में कुमाऊं भर के वनाधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी व कर्मचारी जनता के साथ मित्रता का व्यवहार कर जनता के बीच मधुर व्यवहार कायम करें तभी वनों को बचाया जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग में अधिकारियों की पोस्टिंग पर किसी के दबाव या सोर्स पर नहीं होगी पोस्टिंग केबल अधिकारी की कार्य क्षमता को देखकर की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। बता दें कि कॉर्बेट पार्क में भ्रष्टाचार को लेकर वन मंत्री ने पूर्व में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ ही एक अधिकारी को अटैच करने की कार्रवाई की थी। वन मंत्री ने कहा कि यदि कॉर्बेट पार्क में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उसकी जांच कराने के बाद आरोप सही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : डीएम वरूण चौधरी ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश