Minister Rekha Arya’s Big Statement : चंपावत उपचुनाव को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं अब दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप और प्रत्योप का दौर भी शुरू हो चला है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास रहा है कि वे महिला प्रत्याशियों का उपयोग मात्र उपचुनाव में ही करती है।
Minister Rekha Arya’s Big Statement :
विपक्ष पर रेखा आर्य ने साधा निशाना :
उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा महिला प्रत्याशी उतारने को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने पार्टी को जमकर घेरा। रेखा आर्य का कहना है कि पिछले उपचुनावों की बात की जाए तो हर जगह कांग्रेस ने उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा जिससे उन महिला प्रत्याशियों के समय के साथ ही पैसे ही बर्बादी भी देखने को मिली।
Minister Rekha Arya’s Big Statement : उन्होंने कहा कि यदी कांग्रेस को मातृ शक्ति को मौका देना ही है तो विधानसभा चुनाव में देना चाहिए लेकिन पार्टी ऐसा नहीं करती और महिलाओं को मात्र उपचुनाव के लिए ही उपयोग करती है। उदाहरण के तौर पर ऐसा पिथौरागढ़ उपचुनाव में भी देखने को मिला था जब कांग्रेस ने पिथौरागढ़ उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा था लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशी को नहीं उतारा गया। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी केवल महिलाओं का उपयोग उपचुनाव में करती है।
ये भी पढ़ें : बुलडोजर पर सिसोदिया का बड़ा बयान, BJP पर लगाया दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप