Men Arrested For Pelting Stone : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में उस समय हड़कंप मच गया जब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पर कथित रूप से पथराव हुआ। वहीं इस मामले में पुलिस ने पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अनंतनाग में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 सितंबर को पहलगाम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने चालक दल के सदस्यों पर पथराव किया।
Men Arrested For Pelting Stone : फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हमला
अनंतनाग पुलिस का कहना है कि 18 सितंबर को पहलगाम में एक फिल्म की शूटिंग के समापन पर एक बदमाश ने चालक दल के सदस्यों पर पथराव किया। जिसके बाद पहलगाम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी संख्या 77/2022 दर्ज कराने के बाद बदमाश की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे है। लेकिन हाल ही में जब एक्टर और फिल्म क्रु शूटिंग खत्म करने के बाद शाम को बाहर निकले तो उनपर एक बदमाश ने पत्थरबाज़ी कर दी जिसकी पुलिस ने पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : नोएडा में गिरी निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल, हादसे में 4 की हुई मौत