Man Living A Happy Life With 8 Wifes : शादी करके बुरा फंसे यह तो आपने शादीशुदा मर्द के मुंह से अमूमन सुना ही होगा लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि किसी शख्स ने 8 शादियां की हो और वह अपनी आठ पत्नियों के साथ खुशहाल जिंदगी भी व्यतीत कर रहा हो। जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है थाईलैंड से जहां एक शख्स अपनी 8 पत्नियों के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहा है।
Man Living A Happy Life With 8 Wifes :
टीवी रियल्टी शो में आने के बाद चर्चा में आया शख्स :
थाईलैंड से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो हर पति के लिए एक सीख के तौर पर देखा जा रहा है और वो इसलिए कि अमूमन पति अपनी एक पत्नी से ही परेशान होकर अपनी आपबीती अपने दोस्तों के साथ शेयर करने लगते हैं लेकिन थाईलैंड में एक आदमी ने 8 शादियां की है
Man Living A Happy Life With 8 Wifes : और ये शख्स अपनी 8 पत्नियों के साथ खुशहाल जीवन भी व्यतीत कर रहा है। ऑन्ग डैम सोरोट नाम का ये शख्स चर्चा में तब आए जब ये एक टीवी रियल्टी शो में दिखाई दिए थे। तब उन्होंने बताया कि उनकी 1,2 नहीं बल्कि 8 पत्नियां हैं और सभी एक ही घर में एक ही छत के नीचे रहती हैं।
पेशे से टैटू आर्टिस्ट हैं सोरोट :
Man Living A Happy Life With 8 Wifes : दरअसल पेशे से टैटू आर्टिस्ट सोरोट अपनी 8 पत्नियों के साथ रहते हैं और उनकी सभी पत्नियां एक ही छत के नीचे बिना किसी मनमुटाव के रहती हैं और ये सभी ऑन्ग डैम सोरोट से बेहद प्यार करती हैं। सोरोट का कहना है कि उन्हें अपनी सभी पत्नियों ने एक जैसा ही प्यार है और उन्हें पहली ही नज़र में अपनी सभी पत्नियों से प्यार हो गया था जिनसे उन्होंने शादी रचाई।
ये भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स के लिए खुशख़बरी, ऐप में जल्द जुड़ने जा रहे है ये नए फीचर्स