Mallikarjun Kharge Starts Congress Plenery : कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन के सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए बयान दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि देश को और बलिदान की जरूरत है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ लड़ना होगा।
Mallikarjun Kharge Starts Congress Plenery : दूसरे दिन की शुरुआत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराकर कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन के सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में पड़े ईडी के छापे को लेकर कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ईडी के छापेमारी करवाई गई लेकिन कांग्रेसियों ने लड़कर उनका मुकबला दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा की रोते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा ऐसे में हमें लड़कर जितना है। उन्होंने भाजपा पर मर्यादाओं को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश के युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेल रही है और बीजेपी के वजह से महंगाई ने कमर तोड़ दी है और नोटबंदी के साथ ही जीएसटी से भी छोटे उद्योग बंद हो गए।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में शिक्षक भर्ती घोटाला, परीक्षा से पहले ही प्रशन पेपर हुए सॉल्व