Majhar Nawab Scolding The Officers : अल्पसंख्यक आयोग को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों पर जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष महजर नईम नवाब ऐसे अधिकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे है जो अल्पसंख्यक आयोग को गंभीरता से नहीं ले रहे है। इतना ही नहीं जिन अधिकारियों को ये नोटिस भेजा जाएगा वह आयोग के समक्ष पेश होंगे और इसके बाद यदी आयोग उनके जवाब से संतुष्ट होगा तब ही उनके मामले का निस्तारण किया जाएगा।
Majhar Nawab Scolding The Officers : उपाध्यक्ष ने लगाई अधिकारियों को फटकार
Majhar Nawab Scolding The Officers : सर्किट हाउस काठगोदाम में आज अल्पसंख्यक आयोग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था। उस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बातचीत हो रही थी। उस समय बैठक में कई अधिकारी ऐसे थे जिनके पास योजनाओं से जुड़ी जानकारियों का डाटा ही नहीं था। इतना ही नहीं आधा दर्जन से अधिक अधिकारी बैठक में नदारद भी रहे जिसपर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अपनी कड़ी नाराजगी जताते हुए नदारद रहने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजने की बात कही।
Majhar Nawab Scolding The Officers : उपाध्यक्ष मजहर ने कहा कि आयोग के पास कई पावर हैं लेकिन अधिकारी अल्पसंख्यक आयोग को सिरियस नहीं ले रहे है ऐसे में इन अधिकारियों के खिलाफ नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा वह आयोग के समक्ष पेश होंगे और यदी आयोग उनके जवाब से संतुष्ट होगा तब ही उनके मामले का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिन अधिकारियों के पास योजनाओं से जुड़े डाटा नहीं है उनको अगली बैठक में पूरे डाटा के साथ मौजूद होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के इंदिरा नगर और बनभूलपुरा क्षेत्र में 60 करोड़ की लागत से स्कूल, हॉस्पिटल समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ जल्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेस ने साधा धामी सरकार पर निशाना, कही ये बड़ी बात