Kurki Notice To Aditya Kothari : बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को कर्ज न चुकाने के मामले में कुर्की का नोटिस जारी हुआ है। 2013 में टिहरी में होटल बनाने के लिए आदित्य कोठारी ने 65 लाख रुपए का कमर्शियल ऋण लिया था। लेकिन जिला मजिस्ट्रेट टिहरी ने ऋण नहीं चुकाने पर आदित्य कोठारी के होटल को कब्जे में लेने का आदेश जारी किया है।
Kurki Notice To Aditya Kothari : होटल बनाने के लिए ऋण
लोन नहीं चुकाने पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की मुश्किलें बढ़ गई है। जिला सहकारी बैंक टिहरी से ऋण लेकर वापस न चुकाने पर जिला मजिस्ट्रेट टिहरी ने कोर्ट प्रोसेसिंग के तहत वित्तीय एसेस्टस के मामले में कोठारी के होटल को कब्जे में लेने का आदेश दिए है। इतना ही नहीं डीएम ने एसडीएम नरेंद्र नगर व एसएसपी टिहरी को पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Kurki Notice To Aditya Kothari : बता दें कि 2013 में आदित्य कोठारी ने नरेंद्रनगर ब्लाक के गजा में होटल बनाने के लिए जिला सहकारी बैंक टिहरी से 65 लाख का लोन लिया था लेकिन आदित्य कोठारी ने ऋण नहीं चुकाया जिसके बाद अब जिला मजिस्ट्रेट टिहरी ने आदित्य कोठारे के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके होटल को कब्जे में लेने का आदेश जारी किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने 13 दिसंबर को कोर्ट प्रोसेसिंग के तहत सुनवाई करते हुए आदेश पारित किए है।
ये भी पढ़ें : जीजा बना हैवान, साली के साथ गैंगरेप कर रेड लाइट एरिया में बेचा