Kichcha Sudeep VS Ajay Devgan Controversy : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप में इन दिनों हिंदी भाषा को लेकर जंग छीड़ी हुई है। इस बीच फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है। राम गोपाल वर्मा का कहना हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स साउथ एक्टर्स की सफलता से असुरक्षित हैं और जलते हैं।
Kichcha Sudeep VS Ajay Devgan Controversy :
इस विवाद को लेकर छीड़ी जंग :
बीते दिनों सुदीप ने ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म “के.जी.एफ: चैप्टर 2” को लेकर कहा था कि उत्तर भारत में भी फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही है। इसपर अजय देवगन ने रिक्शन देते हुए ट्वीट किया और कन्नड़ एक्टर से सवाल किया कि वह अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों के हिंदी में डब क्यों करते हैं।
Kichcha Sudeep VS Ajay Devgan Controversy : उन्होंने आगे लिखा कि किच्चा सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा थी है और हमेशा रहेगी। वहीं इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुदीप ने कहा कि यह कमेंट उन्होंने एक अलग संदर्भ में किया है उनका यह भड़काने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। उन्होंने कहा कि वह हमारे देश की हर भाषा को “प्यार और सम्मान” करते हैं।
ये भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, सरकारी धन को गबन करने का है आरोप