Kejriwal Questions On Pm Degree : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाए है। केजरीवाल का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना जरूरी है जबकि पीएम मोदी के बयान विचलित करते है।
Kejriwal Questions On Pm Degree : नाली के गैस से चाय
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन पर सीधा हमला किया है। केजरीवाल का कहना है कि गुजरात हाईकोर्ट का ऑर्डर आया जिसमें कहा गया कि लोग पीएम के एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जानकारी नहीं ले सकते इससे देश स्तब्ध है जबकि किसी का पढ़ा लिखा और अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा आदमी कभी भी नाली से गैस निकालने की बात नहीं करेगा और बादल के पीछे रडार नहीं पकड़ पाएगा लेकिन ऐसा लगता है कि पीएम को विज्ञान के बारे में जानकारी ही नहीं है।
Kejriwal Questions On Pm Degree : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम ने कनाड़ा में a + b को लेकर जो कहा वह सबने देखा पीएम ने कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं है जबकि हकीकत यह है कि वहां बच्चे हंस रहे थे ऐसे में संदेह होता है कि क्या प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हैं।
ये भी पढ़ें : हिंसा के बाद अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, तनाव के बाद धारा 144 लागू