Kedarnath Yatra 2023 : देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ धाम में आस्था की आड़ में अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है जिसकी रूद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है कि केदारनाथ जैसे पवित्र धाम मे अवैध शराब,मांस बिक्री की शिकायते सामने आ रही है, उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि यदी इस प्रकार की गतिविधियों में किसी की भी संलिप्त्ता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लेकर आई जाए।
Kedarnath Yatra 2023 :
वहीं मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश के बाद से जिला प्रशासन ने भी चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी है और लगातार अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षकडॉ विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों व जिले की एस0ओ0जी0 टीमों को शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये।
Kedarnath Yatra 2023 :
उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा के इन 48 दिनों के भीतर पुलिस द्वारा लाभग पाँच लाख से ज्यादा की कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई हैं जिनमें से 19 लोगों पर अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं और ये कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, 8 से 9 लोगों की ऐसे बची जान